एटा, नवम्बर 21 -- वन मंत्री स्वतन्त्र प्रभार डा. अरूण कुमार सक्सेना शुक्रवार को जिले में पहुंचे और वन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर हाइवे पर पौधारोपण की जानकारी ली। कमियां मिलने पर सुधारने को निर्देश भी दिए है। वन मंत्री स्वतन्त्र प्रभार डा. अरूण कुमार सक्सेना ने शुक्रवार को वन विभाग के वानिकी कार्यों का अलीगढ़-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-91 नया नंबर-34 पर एचडीईपी आयरन सपोर्ट ट्री गार्ड वृक्षारोपण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमियां मिली। ट्री गार्ड के पास घास उग आई थी सहित अन्य कमियां मिली। इसे सुधारने के लिए निर्देश दिए है। साथ ही एटा रेंज की केन्द्रीय पौधशाला का बारीके से निरीक्षण किया। पौधशाला में उपलब्ध पौध की प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। कहा कि अधिक से अधिक पौ...