सिद्धार्थ, जुलाई 5 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। प्रदेश के वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरूण कुमार सक्सेना ने शुक्रवार को जूम मीटिंग के माध्यम से वन विभाग के अधिकारियों समेत स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से संवाद किया। उन्होंने सभी अधिकाधिक पौधरोपण करने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस वर्ष प्रदेश में 35 करोड़ पौधों को रोपने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान में राज्य सरकार के 27 विभागों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की गई है। वन विभाग के कार्यालय में शुक्रवार को वन विभाग की एसडीओ वीना तिवारी की मौजूदगी में संपन्न जूम मीटिंग में प्रदेश के वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरूण कुमार सक्सेना ने कहा कि यह सिर्फ पर्यावरण संरक्षण का कार्य नहीं, बल्कि जनभागीदारी का उत्सव होगा, जिसमें हर बच्चा, हर महिला...