बरेली, जनवरी 29 -- पंजाब मेल ट्रेन में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार का मोबाइल चोरी होने की घटना के बाद आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट हो गई हैं। बुधवार को आरपीएफ और जीआरपी ने चेकिंग की। संदिग्ध प्रतीत होने वाले कई लोगों से पूछताछ की गई। कई भिखारियों और घुमंतुओं को जंक्शन परिसर से भगाया गया। ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि जब जनरल कोचों में मुसाफिर चढ़ें उस समय अधिक भीड़ वाले स्थान पर खड़े होकर मॉनीटरिंग करें। जिससे चोर-उचक्कों पर नजर रखी जा सके। इन दिनों प्रयागराज महाकुंभ मेला के चलते ट्रेनों और स्टेशनों पर अधिक भीड़ हो रही है। भीड़ में चोर-उचक्के भी फायदा उठाने का मौका नहीं छोड़ते। सोमवार रात को पंजाब मेल एक्सप्रेस के एसी-1 कोच में वन एवं पर्यावरण मंत्री का मोबाइल चोरी हुआ था। मंत्री का फोन चोरी होने का रेल कं...