टिहरी, जुलाई 31 -- डीएम नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को टिहरी, घनसाली और कीर्तिनगर क्षेत्र की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए वन भूमि हस्तांतरण एवं क्षतिपूरक पौधरोपण से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीएम ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि परियोजना प्रस्ताव बनाते समय ही प्रस्तावित भूमि का राजस्व अभिलेख सुनिश्चित कर लें, जिससे प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब न हो। बैठक में डीएम ने एसडीएम स्तर से भूमि प्रकार संबंधी प्रमाणपत्र प्राप्त कर वन विभाग से डीएसएस डेंसिटी रिपोर्ट संलग्न करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे भूमि की श्रेणी के अनुसार समयबद्ध निर्णय लिया जा सकेगा। डीएम ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अधीनस्थों के साथ बैठक कर एक ही दिन में सभी औपचारिकताएं पूर्ण करें। बैठक में डीएफओ टिहरी प...