चमोली, मार्च 16 -- थराली, देवाल और नारायणबगड़ विकास खण्डों में वन भूमि में निवासरत लोगों को बेदखली के नोटिस के विरोध में प्रभावितों ने थराली तहसील में एक बार फिर से धरना शुरू कर दिया है। होली अवकाश के कारण बीच मे धरना बंद किया था। प्रभवितों ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ की जमकर की नारेबाजी की। बाद में प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया। सोमवार को कार्यक्रम के अनुसार देवाल एव थराली के वन भूमि से नोटिस प्राप्तकर्ता प्रातः ग्यारह बजे थराली तहसील पर एकत्रित हुए। यहां सरकार एव प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए। जहाँ प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की। बाद में प्रभवितों ने उप जिला अधिकारी थराली के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। जिसमे लम्बे समय से वन भूमि में बसे गरीब भूमिहीन सैकड़ों परिवा...