रामनगर, जनवरी 20 -- रामनगर। वन ग्राम नई बस्ती पुछड़ी, कालूसिद्ध, सुंदरखाल देवीचौड़ा खत्ता में वनाधिकार समितियों की मंगलवार को व्यापार भवन रामनगर में एक कार्यशाला हुई। जिसमें सरकार से वन भूमि पर निवास कर रहे लोगों के अधिकारों को मान्यता देने की मांग की गई। वन पंचायत संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष तरुण जोशी ने बताया कि पूर्व वन भूमि पर निवास कर रहे सभी लोग वनाधिकार कानून के तहत पात्र हैं। इसके तहत वन ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित करने, चार हेक्टेयर कब्जे वाली भूमि पर मालिकाना हक प्राप्त करने व वनों से अपनी निस्तारी जरूरतों को पूरा करने का कानूनी अधिकार प्राप्त है। पर सरकार के खंड स्तरीय समिति का गठन न करने से प्रक्रिया अटकी है। महिला एकता मंच की सरस्वती जोशी ने सरकार से बेदखली कार्रवाई तुरंत रोककर वनाधिकार कानून का पालन करने की मांग की। यहां खीम ...