देहरादून, फरवरी 17 -- विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने चमोली जिले के अंतर्गत थराली विधानसभा क्षेत्र के देवाल विकासखंड के पांच सौ परिवारों का मुद्दा उठाया है। इन लोगों को वन विभाग की ओर से घर खाली करने के नोटिस जारी किए गए हैं। जिस जमीन पर लोगों के घर बने हैं, वन विभाग ने उस जमीन पर अपना दावा किया है। गोदियाल ने सरकार से लोगों की इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है। मीडिया को जारी एक बयान में पूर्व पीसीसी अध्यक्ष गोदियाल ने कहा कि जब भी विधानसभा का सत्र होता है, लोगों को उम्मीद रहती है, कि उनकी आवाज सदन में उठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वह सरकार की इंटेलीजेंस के माध्यम से यह बात पहुंचाना चाहते हैं कि देवाल ब्लाक के पांच परिवारों की पीढ़ा का सकरार सदन में स्थायी समाधान निकालें। उन्होंने कहा क...