चंदौली, फरवरी 17 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के गहिला गांव के समीप आरक्षित वन भूमि पर अंबेडकर प्रतिमा स्थापित किए जाने के लिए रविवार को अवैध रूप से कराए जा रहे चबूतरा निर्माण कार्य को वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर रोक दिया। वहीं वनकर्मियों की निगरानी ड्यूटी लगा दी गई है। गहिला पूर्वी बीट के आरक्षित वन भूमि में अवैध रूप से अंबेडकर प्रतिमा रखने के लिए कराए चबूतरा निर्माण कराया जा रहा था। इसकी जानकारी होने पर वनदरोगा राजकुमार के नेतृत्व में वनविभाग की टीम मौके पर पहुंच गयी। इस दौरान चबूतरा निर्माण कार्य में लगे लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया। लेकिन वन विभाग की टीम ने सख्ती दिखाते हुए निर्माण कार्य को रोकवा दिया। वन दरोगा राजकुमार ने बताया कि वन भूमि पर अवैध रूप से अंबेडकर प्रतिमा स्थापित करने के लिए चबूतरा बनाया ...