आदित्यपुर, जनवरी 10 -- चांडिल, संवाददाता। दलमा वन क्षेत्र के काठजोड़ स्थित वन भूमि पर अवैध निर्माण के खिलाफ वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए रविदास मार्डी का निर्माणाधीन घर को तोड़ दिया। चांडिल प्रखंड के काठजोड़ में वन भूमि पर घर के निर्माण किए जाने की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को दलमा रेंजर दिनेशचंद्रा वन विभाग की टीम के साथ निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। जांच के दौरान वन भूमि की पुष्टि होने के बाद वन संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन मानते हुए अवैध निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। रेंजर ने कहा कि वन भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण या अवैध निर्माण कार्य गैरकानूनी है और ऐसे मामलों में विभाग की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...