चंदौली, मई 2 -- नौगढ़। जयमोहनी भूर्तियां गांव के समीप आरक्षित वन भूमि पर अवैध रूप से मिट्टी खनन के आरोप में वन विभाग ने बीते बुधवार की रात ट्रैक्टर ट्राली बरामद किया। वही वन विभाग की छापेमारी के दौरान एक जेसीबी सहित आधा दर्जन ट्रैक्टर ट्राली सहित चालक फरार हो गये। वन विभाग बरामद ट्रैक्टर ट्राली को सीजकर अगली कार्रवाई में जुटा है। क्षेत्रीय वन अधिकारी मझगाई योगेश सिंह ने बताया कि जयमोहनी भूर्तियां के समीप आरक्षित वन भूमि पर अवैध रुप से मिट्टी खनन की सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई थी। टीम में वन दरोगा सियाराम, महेंद्र प्रताप, वन रक्षक शिवपाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...