चंदौली, अक्टूबर 15 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। जयमोहनी वन रेंज के हरियाबांध बीट कंपार्टमेंट नंबर 17 में आरक्षित वन भूमि पर अवैध रूप से कब्जा दखल करने के आरोप में वनकर्मियों ने बीती रात मंगलवार को बोझ गांव निवासी दलसिंगार पनिका को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश हो गया। नाराज लोग दर्जनों की संख्या में ग्रामीण देर रात से ही जयमोहनी वन रेंज कार्यालय पहुंच गए और आरोपी की रिहाई की मांग को लेकर बुधवार दोपहर तक विरोध प्रदर्शन करते रहे। ग्रामीणों का आरोप था कि वन विभाग ने बिना किसी पूर्व सूचना या जांच के दलसिंगार पनिका को गिरफ्तार कर लिया है। जिस जमीन को लेकर विवाद बताया जा रहा है। वह जमीन वर्षों से खेती योग्य है। जिसपर पुश्तैनी खेती बारी की जा रही है। वन विभाग की अचानक कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश ह...