चित्रकूट, नवम्बर 10 -- मानिकपुर, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के रैपुरा रेंज अंतर्गत गढ़चपा गांव में वन भूमि पर झोपड़ी बनाकर अतिक्रमण करने वालों ने अब निर्माण शुरु करा दिया। जानकारी पर पहुंची वन विभाग की टीम रोकने पहुंची तो काफी नोकझोंक हुई। संबंधित जमीन पर ग्राम पंचायत भी अपना दावा कर रही है। फलस्वरुप वन विभाग संबंधित जमीन की राजस्व और पुलिस के साथ पैमाइश कराएगा। गढ़चपा गांव के मजरा पहरतरा पुरवा में जंगल से सटी जमीन पर काफी लोगों ने कई वर्ष पहले झोपड़ी बना ली थी। अब इसी झोपड़ी की आड़ में अतिक्रमणकारियों ने निर्माण भी शुरु कर दिया है। रविवार को जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम ने पहुंचकर निर्माण करने से रोका जिस कारण अतिक्रमणकारियों से काफी नोकझोंक भी हुई। ग्रामीणों ने मौके पर ग्राम प्रधान को बुला लिया। ग्रामीण हरि, रामलाल, राम खेलावन, बिहारीलाल, ख...