लातेहार, जुलाई 23 -- लातेहर, संवाददाता। जिला मुख्यालय अंतर्गत कल्याण विभाग के परिसर में ग्राम सभा मंच और ग्राम स्वशासन अभियान के संयुक्त तत्वाधान में जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। जन सुनवाई संयुक्त ग्राम सभा मंच (बरवाडीह) ने वन अधिकार कानून (2006) के अधिकार के अंतर्गत लंबित सामुदायिक एवं व्यक्तिगत दावों को लेकर की गई। इस जन सुनवाई कार्यक्रम में लातेहार और गढ़वा जिले के विभिन्न प्रखंडों से सैकडों लोग मौजूद थे। मौके पर जेम्स हेरेंज ने जनसुवाई में रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि बरवाडीह प्रखंड सहित लातेहार के सभी प्रखंडों में कई व्यक्तिगत, सामुदायिक और वन संसाधन अधिकार के पट्टे लंबित पड़े हैं। यहां तक की जो दावे अनुमंडल स्तरीय समिति में जमा हुए हैं,उसमे भारी कटौती हुई है। बरवाडीह प्रखंड के 22 गांव से कुल 16050.5 एकड़ भूमि स...