रांची, सितम्बर 8 -- रांची, संवाददाता। बोकारो के तेतुलिया मौजा में वन भूमि की करीब 107 एकड़ जमीन की फर्जी तरीके से खरीद-बिक्री मामले में सुनवाई है। आरोपी राजबीर कंस्ट्रक्शन के संचालक बीर कुमार अग्रवाल और बिमल कुमार अग्रवाल की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत याचिका पर सोमवार को सीआईडी के विशेष न्यायाधीश एसएन तिवारी की अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई पश्चात अदालत ने दोनों की याचिकाओं पर आदेश सुरक्षित रख लिया। अदालत अपना सुरक्षित आदेश 12 सितंबर को सुनाएगी। बिहार के बांका निवासी बीर अग्रवाल के घर से छापेमारी में 1.30 करोड़ रुपए नकदी मिली थी। दोनों ने अग्रिम राहत की गुहार लगाते हुए 15 जुलाई को याचिका दाखिल की है। आरोप है कि राजबीर कंस्ट्रक्शन कंपनी के माध्यम से वन भूमि के लिए उमायुष कंपनी को 3.40 करोड़ रुपए उक्त जमीन के एवज में भुगतान किया गया था।

हिंदी...