बोकारो, जून 10 -- चास। चास प्रखंड अंगर्गत पुपुनकी के ग्रामीण झारखंड आंदोलनकारी नेता पार्वती चरण महतो के नेतृत्व में मंगलवार को चास सीओ से मिलकर 225 एकड़ संरक्षित वन भूमि को कब्जा मुक्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। साथ ही प्रतिलिपि बोकारो डीसी, चास एसडीओ, जिला वन पदाधिकारी सहित अन्य को ज्ञापन भेजा दिया है। इस बाबत पार्वतीचरण महतो ने कहा कि पुपुनकी आश्रम की ओर से 225 एकड़ वन भूमि पर कब्जा किया गया है। संबंधित जमीन संरक्षित वन के रूप में वर्ष 1958 को तत्कालीन बिहार सरकार की ओर से घोषित किया गया है। साथ कानूनी और संवैधानिक संरक्षण प्राप्त है। लेकिन माल्टीभर सिटी, सोसाइटी की ओर से वन अधिनियमों का उल्लंघन कर लगभग 225 एकड़ जमीन सह जंगल, जोरिया सहित चाहरदिवारी, घेराबंदी कर अतिक्रमण किया है। ग्रामीणों ने बताया कि संबंधित जमीन में विभागीय कर्...