देवघर, जुलाई 13 -- देवघर,प्रतिनिधि। समाहरणालय के सभागार में शनिवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में वन भूमि की पहचान के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त ने वन भूमि की पहचान से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर उपायुक्त द्वारा वन भूमि की पहचान और सीमांकन की प्रक्रिया पर चर्चा करते हुए वन पट्टा वितरण की स्थिति की समीक्षा की गई। साथ ही जिला वन अधिकार समिति की बैठक में वन भूमि के उपयोग के लिए दिए गए प्रस्तावों पर चर्चा की गई। इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य वन भूमि के प्रबंधन और उपयोग को बेहतर बनाना है। साथ ही वन अधिकारों को मान्यता देना और वन संरक्षण को बढ़ावा ...