गढ़वा, जनवरी 12 -- मेराल, प्रतिनिधि। प्रखंड के भीमखांड़ गांव में रविवार को सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे, भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय कुमार चौबे ग्रामीणों के बुलावे पर भीमखांड़ गांव पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीणों ने भूमि से संबंधित अपनी समस्या को एक स्वर में रखा की वन भूमि के कागजात नहीं होने के कारण विकास कार्य बाधित है। उन्होंने संबंधित समस्याओं से कई बार वन विभाग, उपायुक्त और राज्य सरकार को अवगत कराया है लेकिन समस्या का निदान अभी तक नहीं हो सका है। उसके कारण हम सभी लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होने के बाद सांसद प्रतिनिधि प्रमोद ने कहा कि वर्षों से इस भूमि पर रह रहे गरीब अनुसूचित जाति के परिवार के लोगों की समस्याओं को वन विभाग और सांसद विष्णु दया...