लातेहार, मई 29 -- चंदवा, प्रतिनिधि। रांची मेदीनीनगर एनएच 39 पर कुडू से उदयपुरा तक बन रहे फोर लेन सड़क (फेज 2) निर्माण कार्य कर रही कंपनी पीआरए इंडिया लिमिटेड पर वन विभाग ने वन भूमि अतिक्रमण और मिट्टी कटाई करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है। वन क्षेत्र पदाधिकारी ने इस मामले में मंगलवार को एक हाइवा और एक पोकलेन भी जप्त किया है। वन क्षेत्र पदाधिकारी नंद कुमार मेहता ने बताया की लातेहार डीएफओ के निर्देश पर उक्त कारवाई की गई है। बुधवार को अपराध संख्या 121951/25-5-2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें अमझरिया गांव में वन भूमि से मिट्टी काट कर हाईवा में लोड कर ले जाते हुए जब्त किया गया है। इसके अलावा मिट्टी काटने वाले पोकलेन को भी जप्त कर रेंज ऑफिस लाया गया है। एक अन्य मामले में भी कंपनी पर सीएफ 319/25, 320/25 और 321/25 के तहत मामला दर...