जैसलमेर, अक्टूबर 20 -- राजस्थान के जैसलमेर जिले में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस बार दिवाली का उत्सव कुछ खास रहा। जहां देशभर के लोग अपने घरों में रोशनी फैला रहे थे, वहीं सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने सरहद को देशभक्ति की रौशनी से जगमग कर दिया। रेत के सुनहरे धोरों पर दीपों की कतारें सजीं, रंगोली बनी और आसमान में देशभक्ति के रंग बिखेरते पटाखे गूंज उठे। जवानों ने मोमबत्तियाँ और मिट्टी के दीये जलाकर मां भारती की सेवा के संकल्प को फिर से ताज़ा किया। सीमा चौकी पर सजे दीयों की लौ न केवल अंधकार मिटा रही थी, बल्कि उन दिलों को भी गर्माहट दे रही थी जो अपने परिवारों से हजारों किलोमीटर दूर रहकर देश की रक्षा कर रहे हैं। बीएसएफ के एक जवान ने भावनाओं को शब्द देते हुए कहा, "हम सब देशवासियों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। ...