रुद्रपुर, फरवरी 19 -- खटीमा। वन विभाग के वन बीट अधिकारी-वन आरक्षी संघ के कर्मचारियों का चार सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीओ कार्यालय पर धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को खटीमा, सुरई, किलपुरा, दक्षिणी जौलासार, रनसाली व हल्द्वानी वन प्रभाग की शारदा रेंज के कर्मचारियों ने पीलीभीत रोड़ स्थित एसडीओ कार्यालय परिसर में अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। धरने पर बैठे वन कर्मियों ने कहा कि वन व वन्यजीव तथा पर्यावरण को बचने के लेकर वन कर्मी अहम भूमिका निभाते हैं। यह दुर्भाग्य है कि वन कर्मियों को अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है। वन कर्मियों ने वन सेवा नियमावली 2016 को पूर्व की भांति लागू करने, वन बीट अधिकारी, वन आरक्षियों को अन्य राज्यों की भांति कंधे पर एक स्टार देने, वन बीट अधिकारी व वन आरक्षियों...