विकासनगर, फरवरी 18 -- विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। वन अधिनियम सेवा नियमावली 2016 को लागू करने, दस वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर वन बीट अधिकारियों को प्रमोशन देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर उत्तराखंड वन आरक्षी, वन बीट अधिकारी संघ के बैनर तले वन बीट अधिकारियों का कार्यबहिष्कार और धरना-प्रदर्शन छठे दिन भी जारी रहा। संघ ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है तो भूख हड़ताल के लिए बाध्य होंगे। संघ के अध्यक्ष राहुल चौहान ने कहा कि वन बीट अधिकारियों के कार्य बहिष्कार का मंगलवार को छठा दिन था। लेकिन अभी तक विभाग ने उनकी सुध नहीं ली है। कहा कि लंबे समय से आंदोलन के बाद भी सरकार और विभाग ने वन बीट अधिकारियों की मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की है। कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती तो सभी वन बीट अधिकारी भ...