लातेहार, अक्टूबर 11 -- गारू, प्रतिनिधि। पीटीआर के तत्वावधान में गारू उच्च विद्यालय मैदान में 3 अक्टूबर से प्रारंभ हुए वन प्राणी सह प्रकृति पूजा एवं मेला सप्ताह का समापन समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सह पीटीआर सभापति रामचंद्र सिंह, पीटीआर निदेशक एस. आर. नटेश, डीएफओ कुमार आशीष, जिप सदस्य संतोषी शेखर, गारू जिप सदस्य जीरा देवी, प्रमुख सीता देवी, रेंजर उमेश दुबे, नंदकुमार मेहता समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। समापन समारोह की शुरुआत पारंपरिक ढंग से अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने दुर्गा माँ एवं वन देवी की पूजा-अर्चना की और वन संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान पूरे सप्ताह युवाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अंतिम दिन बालक वर्ग फुटबॉल फाइनल ...