सहरसा, नवम्बर 25 -- सहरसा, हिटी। समाहरणालय स्थित जवाहर विकास भवन सभागार में सोमवार को जिला पदाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ - साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे। बैठक में अपर समाहर्ता निशांत, नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा, अपर समाहर्ता (विभागीय जाँच) गणेश कुमार, सदर एसडीओ श्रीयांश तिवारी, डीटीओ सुजीत कुमार, सदर डीसीएलआर धीरज कुमार, निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग राजीव रंजन, निदेशक डीआरडीए वैभव कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अवधेश कुमार सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य लंबित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करना था...