लातेहार, अक्टूबर 6 -- बेतला प्रतिनिधि । पीटीआर में गत दो अक्तूबर से मनाए जा रहे वन्य प्राणी सप्ताह के छठे दिन सोमवार को वन-प्रबंधन ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान बेतला पार्क परिसर समेत आसपास के केचकी संगम, ऐतिहासिक पलामू किला, कमलदहझील आदि पर्यटन स्थलों में फैले कूड़े-कचरे की साफ-सफाई की गई। मौके पर रेंजर उमेश कुमार दुबे ने कहा कि जीवन के हरेक क्षेत्र में स्वच्छता बेहद जरूरी है। ऐसे में खासकर पर्यटन स्थलों को स्वच्छ और पवित्र बनाए रखना विभाग की अहम जिम्मेदारी है। अभियान में वनपाल संतोष सिंह, रामकुमार, शशांक शेखर पांडेय समेत कई वनरक्षी-वनकर्मी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...