लातेहार, नवम्बर 10 -- बेतला, प्रतिनिधि। किला घूमने वाले सैलानियों की सुविधा के लिए पीटीआर प्रबंधन किला परिसर में इन दिनों सामुदायिक शौचालय का निर्माण करा रहा है। इसकी जानकारी देते प्रभारी वनपाल नंदलाल साहू ने कहा कि शौचालय के अभाव में सैलानियों को काफी परेशानी होती थी। खासकर महिला पर्यटक इससे बुरी तरह प्रभावित थीं। इसलिए उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्रबंधन ने किला परिसर में पुरुष और महिला के लिए अलग-अलग सामुदायिक शौचालय निर्माण कराने का निर्णय लिया है। वहीं वनपाल साहू ने शौचालय के बनने से पर्यटकों को काफी सहूलियत होने की बात बताई। एक जवाब में वनपाल ने कहा कि पर्यटकों को हरसंभव सुविधा मुहैया कराने के प्रति पीटीआर प्रबंधन हमेशा से प्रयासरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...