पटना, दिसम्बर 4 -- पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा है कि विभाग में 2856 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें सहायक वन संरक्षक (31), वनों के क्षेत्र पदाधिकारी (40), वनपाल (188), वनरक्षी (1816), आशुलिपिक (55), अमीन (32), निम्नवर्गीय लिपिक (396), कार्यकाल परिचारी (17) और वाहन चालक के 281 पद शामिल हैं। गुरुवार को पटना के अरण्य भवन में मंत्री ने विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की। मंत्री ने पदाधिकारियों को रिक्त पदों पर शीघ्र बहाली सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही राज्य में फलदार वृक्षों के विस्तार और विभाग द्वारा संचालित पार्कों के रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...