देवघर, अप्रैल 3 -- करों, प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बृहद वन क्षेत्र सीरियां गांव में वन विभाग के सामाजिक वानिकी द्वारा जंगल लगाने की प्रक्रिया के तहत तैयार किए जा रहे नर्सरी का निरीक्षण गुरुवार को वन पदाधिकारी सह वनरक्षक कुणाल कुमार द्वारा किया गया l मौके पर उन्होंने नर्सरी में उगाए जा रहे पौधे को बारिकी से देखा l उन्होंने नर्सरी में कार्य करने वाले मजदूरों को बताया कि भीषण गर्मी में तैयार किए जा रहे विभिन्न प्रकार के पौधों का सही ढंग से रख-रखाव करते हुए पटवन करने का कार्य प्रतिदिन समय से करें। ताकि पौधे को तैयार होने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो l उन्होंने कहा कि पौधा सही ढंग से तैयार हो सके, इसका हर संभव ख्याल रखा जाए l कहा कि नर्सरी में एकेशिया, नीम, सागवान,करंज आदि का पौधा तैयार किया जा रहा है। जिसके तहत 45 हजार पौधे वन रो...