कोडरमा, नवम्बर 4 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। वनाधिकार कानून के तहत वन पट्टा की मांग और जिले में व्याप्त भू-समस्याओं के समाधान को लेकर संयुक्त वन अधिकार समिति के बैनर तले सोमवार, चार नवंबर को समाहरणालय कोडरमा के समक्ष धरना दिया जाएगा। धरना से पूर्व एक रैली मंदिर प्रांगण, लोकाई से निकाली जाएगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए समाहरणालय परिसर पहुंचेगी। इस दौरान समिति के प्रतिनिधि उपायुक्त कोडरमा को मांग पत्र सौंपेंगे। धरना में एकतापरिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रण सिंह परमार, पूर्व विधायक सह समाजवादी नेता गौतम सागर राणा, पूर्व विधायक सह कम्युनिस्ट नेता बिनोद कुमार सिंह, जंगल बचाओ आंदोलन के राजेश महतो, सामाजिक कार्यकर्ता असीम सरकार, रामस्वरूप, चुन्नुलाल सोरेन समेत कई प्रमुख लोग शामिल रहेंगे। संयुक्त वन अधिकार समिति के संयोजक कैला...