कोडरमा, सितम्बर 11 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रखंड में वन भूमि पर रहने वाले ग्रामीणों और वन पट्टे के आवेदकों ने बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) को लिखित आवेदन सौंपा। आवेदन में उन्होंने कहा कि उन्होंने वर्ष 2023 और 2024 में 'वन अधिकार अधिनियम के तहत वन पट्टे के लिए आवेदन दिया था, लेकिन अंचल कार्यालय ने केवल जांच टीम बना दी और एक वर्ष पूर्व इसे स्थगित कर दिया। तब से वन भूमि पर पट्टे की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आवेदन में उल्लेख किया गया कि इस कारण 12 सितंबर को शुक्रवार को प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इस मामले पर कहा कि योजना की प्रक्रिया जारी है। इसके तहत ग्राम स्तर पर आम सभा आयोजित कर चयनित लाभुकों की अनुशंसा जिले को भेजी जाएगी, उसके बाद ग्राम सभा में सुयोग्य ला...