कोडरमा, सितम्बर 13 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां क्षेत्र में वन पट्टा आवेदकों और जंगल-झाड़ में गुजर-बसर करने वाले लोगों ने शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया। धरने की अध्यक्षता पंसस प्रतिनिधि दिवाकर कुमार ने की, जबकि संचालन पूर्व पंसस धनंजय यादव ने किया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत वन भूमि पर मालिकाना हक देने के सरकारी आदेश के बावजूद अधिकारी वन पट्टा देने में कोताही बरत रहे हैं। उन्होंने प्रखंड और अंचल स्तर पर भ्रष्टाचार की भी आलोचना की। विशेष रूप से अंचल के प्रधान लिपिक पर हर काम के बदले रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि वन पट्टा जल्द जारी नहीं किया गया तो 20 दिनों के भीतर वे अंचल सह प्रखंड कार्यालय के समक्ष बेमियादी धर...