दुमका, दिसम्बर 18 -- शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा प्रखंड में पूर्व विधायक के हाथों प्राप्त वन पट्टाधारी के भूमि पर वन विभाग द्वारा घेराबंदी व वृक्षारोपण करने से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को विधायक आलोक सोरेन से शिकायत की। ग्रामीणों ने विधायक आलोक सोरेन को बताया कि वर्ष 2012 में सर्वे कर 2016 में जिला प्रशासन के द्वारा शिकारीपाड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में पूर्व विधायक नलिन सोरेन के हाथों वन पट्टा वितरण कराया गया था जिसे वन विभाग पट्टा को वैध नहीं मानने की बात कह भूमि पर वृक्षारोपण घेराबंदी कार्य करने का दबाव ग्रामीण पर बना रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र के धर्मपुर, बिराजपुर, जबरदहा, घैलापाथर, छातु पाड़ा, बांसकेंद्री आदि के ग्रामीण लखन हेंब्रम जेठाराम वकील हेंब्रम चनर मरांडी, पुलिस टुडू, इशा दाना हांसदा, मोटका मुर्मू आदि ग्रामीणों ने उक्त ...