गया, अक्टूबर 13 -- सुचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के इस युग में आज कोई भी सूचना महज आपसे एक क्लिक की दूरी पर है और आप घर बैठे दुनिया के किसी भी विषय पर जानकारी हासिल कर सकते हैं। जहां पहले शोध के लिए रिफरेन्स सामग्री तथा साहित्य के लिए देश के बड़ी लाइब्रेरी या बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की लाइब्रेरी का भ्रमण करता था आज कहीं जाने की आवश्यता नहीं है। ये बातें दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने यूजीसी की ओर से प्रायोजित आईआरआईएनएस एंड इनफ्लिबनेट सर्विसेज फॉर स्कॉलरली कम्युनिटीज विषय पर आधारित उपयोगकर्ता जागरूकता कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में कहीं। सीयूएसबी के राजर्षि जनक सेंट्रल लाइब्रेरी एवं इनफ्लिबनेट सेंटर, गांधीनगर, गुजरात के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति ने कहा कि ...