गोरखपुर, जून 19 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ भवन में हुई। इसकी अध्यक्षता इंजीनियर राम समुझ और संचालन डॉ. सरिता सिंह ने किया। परिषद अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव ने यूपीएस को 'यूज़लेस पेंशन स्कीम बताया और कहा कि केवल 3 प्रतिशत कर्मचारियों ने ही इसके लिए आवेदन किया है। महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने पुरानी पेंशन को ही सुरक्षित बताया। उन्होंने कहा कि सरकार खुद तो पुरानी पेंशन लेती है लेकिन कर्मचारियों को छलावे में रखती है। बैठक में अनेक कर्मचारी नेता मौजूद रहे और वन नेशन, वन पेंशन की मांग को दोहराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...