मिर्जापुर, अप्रैल 30 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के मुसफ्फर गंज स्थित केबीपीजी कॉलेज में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डा. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि लगातार चुनावों के कारण अनेक समस्यायें उत्पन्न होती हैं। उनका समाधान होगा। ख़ासकर अलग-अलग दलों के समर्थकों मे लड़ाई झगड़े नहीं होंगे। आर्थिक हानि कम होगी। प्रोफेसर इंदुभूषण द्विवेदी ने इस संदर्भ मे सरकार की तरफ से गठित कमेटी की रिपोर्ट पर विस्तृत चर्चा की। कहाकि यह व्यवस्था देश के लिए सबसे बेहतर है। प्रोफेसर रमेश चंद ओझा ने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव समय की माँग है। इससे बार-बार चुनाव कराने के झंझट से मुक्ति मिलेगी। प्रोफेसर अशोक सिंह चंदेल ने कहाकि आज बहुअयामी कारणों से यह आवश्यक हो गया है। लेकिन लोकतांन्त्रिक देश होन...