मऊ, मई 5 -- मऊ। वन नेशन वन इलेक्शन कार्यक्रम का आयोजन भाजयुमो के तत्वावधान में रविवार को पालिका कम्युनिटी हाल में किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने नगर विकास के लिए 31.57 करोड़ रुपये के 154 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन का विधान देश को समृद्ध बनाकर भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में मदद करेगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रहित और देशवासियों के हित में वन नेशन वन इलेक्शन का विधान देश में लागू करने के लिए संकल्पित हैं। लेकिन विपक्ष को रास नहीं आ रहा है। कहा कि देश में एक साथ चुनाव होने से विकास प्रक्रिया को गति मिलेगी साथ ही साथ आपसी सौहार्द, भाईचारा, समरसता ...