मैनपुरी, अप्रैल 30 -- कस्बा के फर्रुखाबाद रोड स्थित ज्ञानदीप मॉडल स्कूल पर वन नेशन वन इलेक्शन पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष ममता राजपूत पहुंची। गोष्ठी में लोगों द्वारा वन नेशन वन इलेक्शन पर अपने विचार रखे गए। गोष्ठी में भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव लागू होने से देश पर चुनाव में होने वाली खर्चे से निजात मिलेगी। बार-बार आचार संहिता लगने से विकास कार्य प्रभावित होते हैं। वन नेशन वन इलेक्शन लागू हो जाने से देश के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वन नेशन वन इलेक्शन बिल संसद की संयुक्त कमेटी के पास लंबित है। इस संबंध में युवाओं को भी इसके बारे में जानकारी होना जरूरी है। अगर इस बिल को संवैधानिक स्वीकृति मिल जाती है तो मील का पत्थर साबित होगा। इससे पूर्व कार्यक्रम ...