कानपुर, अप्रैल 14 -- भाजयुमो क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील साहू के नेतृत्व में नौबस्ता दफ्तर में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बैठक हुई। तय हुआ कि आम समर्थन जुटाने को जिलेवार युवा सम्मेलन होंगे। कम से कम एक हजार युवाओं की भागीदारी होगी। कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर सामाजिक स्तर पर आमजन का समर्थन जुटाना है। युवा मोर्चा के प्रदेश नेतृत्व के कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। कार्ड, ब्लॉक में 26 लोगों की टीम बनाकर ब्लॉक से समर्थन प्राप्त करने के लिए, महानगरों में 1500 संख्या में युवा टाउन हॉल कार्यक्रम होंगे। ब्लॉकवार गठित टीम में युवा मोर्चा के संयोजक व सह संयोजक शिवेंद्र सिंह शिवाजी, खेमराज शर्मा,अंकित अग्रवाल, सचिन शुक्ल को नामित किया गया है। शिखा मिश्रा, उज्जवल जायसवाल, प्रहलाद दीक्षित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...