जौनपुर, अप्रैल 26 -- जौनपुर, संवाददाता शहर के एक होटल में शनिवार को वन नेशन वन इलेक्शन पर संवाद का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं ने इस विषय पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का आयोजन एजुकेशन सोसाइटी के तत्वावधान में किया गया। संवाद में अनीता सेठ ने कहा कि इससे वोटिंग पैटर्न का मुद्दा बदलेगा और स्थानीय पार्टियों को नुकसान उठाना होगा। मीरा अग्रहरि ने भी एक राष्ट्र एक चुनाव का समर्थन करते कहा कि चुनाव में आचार संहिता लग जाती है और यह परिणाम जारी होने तक लागू रहती है। इससे देश में चल रही विकास की परियोजनाओं को क्रियान्वित करने में देरी होती है। ममता गुप्ता ने कहा कि छोटी-छोटी पार्टियां क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ती हैं, ऐसा होने से उनका अस्तत्वि खतरे में पड़ जाएगा। सोनी जायसवाल ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव जरूरी है। मधुलिका ने कहा कि...