बांदा, अप्रैल 29 -- अतर्रा संवाददाता। वन नेशन वन इलेक्शन पर अतर्रा कस्बे के एक मैरिज हाल में सोमवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां वक्ताओं ने अपने-अपने विचारों को व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदू इंटर कॉलेज अतर्रा के प्रवक्ता संतोष द्विवेदी ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट के प्राध्यापक अमरजीत सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक ओम मणि वर्मा रही l सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में मुख्य वक्ता अमरजीत सिंह ने कहा कि देश में इस समय 'वन नेशन वन इलेक्शन' की बहुत अधिक आवश्यकता है। देश में बार-बार चुनाव होने से धन की काफी हानि होती है और बड़ी संख्या में मानव संपदा का उपयोग होता है। इससे राष्ट्रीय स्तर पर कामकाज भी काफी प्रभावित होता है। इससे विकास बाधित होता है। क्षेत्रीय व...