शाहजहांपुर, अप्रैल 17 -- देश में एक साथ लोकसभा, विधानसभा, निकायों व पंचायतों के चुनाव हो सके, इसके लिए सरकार के साथ साथ लोग भी पहल कर रहे हैं। जिससे कि वन नेशन-वन इलेक्शन पॉलिसी देश में लागू हो सके। इसी क्रम में वन नेशन-वन इलेक्शन की जिला संयोजिका अल्पना श्रीवास्तव की ओर से एक गोष्ठी आयोजित की जाएगी। जिसमें स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापार मंडल पदाधिकारियों, बार एसोसिएशन पदाधिकारी एवं आमजन के साथ विस्तार चर्चा परिचर्चा कर उनसे सुझाव व राय वन नेशन, वन इवेक्शन पर मांगी जाएगी। उक्त गोष्ठी आज गुरुवार को शाम 4 बजे से बिजलीपुरा स्थित अल्पना श्रीवास्तव के आवास पर होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...