बहराइच, अप्रैल 28 -- बहराइच, संवाददाता। पंचायत भवन सुजौली परिसर में मंगलवार को ग्राम सभा सदस्यों की खुली बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान राजेश कुमार गुप्ता ने की। ग्राम प्रधान राजेश गुप्ता ने बैठक में कहा कि ग्राम पंचायत से सटे वन भूमि पर बसे सुकड़ी पुरवा, श्रीराम पुरवा व सताइस पचपन गांवों के वन निवासियों को वन अधिकार कानून 2006 के तहत अधिकार मान्यता और सत्यापन हेतु ग्राम स्तरीय वन अधिकार समितियों के पुनर्गठन के लिए यह बैठक बुलाई गई है। ग्राम पंचायत सचिव विजय वर्मा ने कहा कि शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार पूर्व में गठित समितियों द्वारा किए गए दावा सत्यापन कार्य की निष्पक्षता पर सवाल उठने के चलते अब नए सिरे से समिति का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि कि आज की बैठक में तीनों ग्राम स्त...