बहराइच, अप्रैल 29 -- बहराइच, संवाददाता। अतिक्रमण के नाम पर ककरहा और मुर्तिहा के अन्य परंपरागत वन निवासियों के घरों पर बुलडोजर चलाने से पूर्व वन अधिकार कानून 2006 के प्राविधानों का समुचित परिपालन करने को संसूचित व सचेत किए जाने की जरूरत है। सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिन्दुस्तानी ने डीएम से अपील की है कि वन विभाग सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहा है। भारत नेपाल सीमा से 5 किलोमीटर के भीतर अतिक्रमण हटाने के नाम पर मोतीपुर के ककरहा के एक परिवार व मुर्तिहा के नौ परंपरागत निवासी परिवारों के घरों व अन्य परंपरागत वन निवासियों के सामुदायिक अधिकार के तहत उनके पवित्र पूजा स्थल/मंदिर को अतिक्रमण बताकर उन्हें ध्वस्त कराना चाहता है। जो कि वन अधिकार कानून 2006 का सरासर उल्लंघन है। यह सभी पवित्र स्थल वन विभाग के अस्तित्व में आने के पूर्व से स्थित ह...