हल्द्वानी, सितम्बर 22 -- हल्द्वानी। राज्य को अरबों का राजस्व देने वाले उत्तराखंड वन निगम के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। अवैध वसूली और अनियमितताओं की शिकायतों पर सचिव सी. रविशंकर ने वन निगम के एमडी को पत्र लिखकर कुमाऊं मंडल के छह लॉगिंग प्रभागों में भ्रष्टाचार के मामलों और शिकायतकर्ता की ओर से दिए गए साक्ष्यों की गहन जांच कर, रिपोर्ट शासन को भेजने को कहा है। सचिव सी. रविशंकर ने 15 सितंबर को वन निगम के एमडी को पत्र लिखकर कुमाऊं मंडल के रामनगर पूर्वी, कालाढूंगी पूर्वी, कालाढूंगी पश्चिमी, हल्द्वानी पूर्वी, हल्द्वानी पश्चिमी और टनकपुर लॉगिंग प्रभागों में अवैध वसूली और अनियमितताओं की जांच के निर्देश दिए। शिकायतों में आरोप लगाया गया है कि चहेतों को संविदा पर नियुक्त कर रिश्वत ली जा रही है। कुछ लॉगिंग प्रबंधक अपने खास कर्मचारियों के...