हल्द्वानी, दिसम्बर 11 -- लालकुआं, संवाददाता। वन विकास निगम ने गुरुवार को लालकुआं गेट से खनन निकासी शुरू कर दी। गेट खुलते ही पहले दिन आठ वाहनों की एंट्री दर्ज हुई, जिसे खनन सत्र की अच्छी शुरुआत मानी जा रही है। गेट संचालन शुरू होने से मजदूरों, वाहन स्वामियों और कारोबारियों में उत्साह देखा गया। उद्घाटन मौके पर गौला संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश जोशी, गेट अध्यक्ष पंकज दानू, वीरेंद्र दानू, भीम सिंह रावत, तारा सिंह नेगी, हरीश दानू, मनोज दानू और नीरज मेहरा सहित मौजूद रहे। वक्ताओं ने गेट संचालन को सुचारू रूप से चलाने और श्रमिकों व चालकों की सुविधाओं का ध्यान रखने पर जोर दिया। गेट इंचार्ज मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि वन निगम ने नए सत्र की तैयारियां पूरी कर ली हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि गेट खुलने से खनन क्षेत्र में फिर रौनक लौट आई है और रोजगार व आर्...