नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- 'सेक्रेड गेम्स' जैसे प्रोजेक्ट्स से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री कुब्रा सैत आज बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्हें आखिरी बार अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में मृणाल ठाकुर और रवि किशन के साथ देखा गया था। वहीं, हाल ही में कुब्रा 'राइज एंड फॉल' में नजर आई थीं। इस शो में वो कुब्रा के गेम को काफी पसंद किया गया। हालांकि, विनर की ट्रॉफी अर्जुन बिजलानी ले गए। ऐसे में अब कुब्रा का लेटेस्ट इंटरव्यू सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने अपनी लाइफ के सबसे मुश्किल फैसलों में से एक, अबॉर्शन कराने के बारे में खुलकर बात की है।अबॉर्शन को लेकर खुलकर बोलीं कुब्रा सैत दरअसल, कुब्रा सैत ने वायरल भयानी के यूट्यूब चैनल को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान एक बार फिर से कुब्रा से उनके अबॉर्शन को लेकर सवाल किया गया। इस पर एक्ट्रे...