नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- आईआईआईटी दिल्ली इस एप को करता है संचालित - दिल्ली के अलावा पुणे और अन्य शहरों में दे रहा है सकारात्मक परिणाम -ईवी स्टेशन और पार्किंग स्पॉट्स की भी है जानकारी - मेट्रो टिकट न मिलने से यात्री परेशान नई दिल्ली। अभिनव उपाध्याय दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किया गया 'वन दिल्ली' एप राजधानी में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को एकीकृत और सुगम बनाने का एक महत्वपूर्ण डिजिटल कदम साबित हो रहा है। इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) दिल्ली द्वारा तैयार किये गए इस मुफ्त एप के प्रयोग से दैनिक यात्री प्रतिदिन 20 से 30 मिनट का समय बचा रहे हैं। हालांकि, इस एप की जानकारी और उपयोग दर अभी अपेक्षित स्तर तक नहीं पहुंची है। जबकि इस एप में बस चालक या कंडक्टर के बर्ताव, बस स्टाप पर न रोकने, बस साफ न होने, डिस्प्ले न दिखने सहित ...