सीतापुर, जुलाई 23 -- अटरिया, संवाददाता। वन दरोगा से मारपीट करने वाले ढाबा मालिक के ढाबे के सामने से अतिक्रमण हटाकर वन विभाग की जमीन को बुधवार को सुरक्षित कर लिया गया। वन विभाग के एसडीओ विकास यादव के नेतृत्व में चले अभियान में चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की जमीन सुरक्षित की गई। बुधवार को वन विभाग के एसडीओ विकास यादव, रेंजर रोहित निगम, डिप्टी रेंजर अमित कटियार सहित बड़ी संख्या में वन विभाग की टीम एसओ अटरिया रोहित दुबे, एसआई विशम्भर सिंह, एसआई महेश कुमार पाल सहित अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। 19 जुलाई को वन दरोगा रामसेवक वर्मा से मारपीट करने वाले ढाबा मालिक अमित यादव के ढाबे के सामने से अतिक्रमण हटाकर वन विभाग की जमीन को सुरक्षित किया गया। वहीं दूसरे आरोपी संतोष यादव की जमीन से वन विभाग की जमीन का सीमांकन किया। वन विभाग की...