लखनऊ, अगस्त 19 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन दरोगा के 701 पदों पर भर्ती के लिए अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग के अध्यक्ष एसएन साबत की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में इसे अनुमोदित किया गया। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से परिणाम जारी किया। इसमें 27 अभ्यर्थियों को शर्तों के साथ इसमें शामिल किया गया है। इन अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत सुनवाई के लिए 11 सितंबर को 10 बजे से मौका दिया गया है। इनमें से आठ अभ्यर्थियों को हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्तनातक आदि प्रमाण पत्रों के साथ आने को कहा गया है। इसके बारे में विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर देखा जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...