मिर्जापुर, दिसम्बर 1 -- मिर्जापुर। संवाददाता चुनार में जीआरपी चौकी प्रभारी के बाद अब चोरों ने वन दरोगा के मकान को खंगाला है। बीती रात वन दरोगा के मकान से चोरों ने 15 लाख रुपए का माल पर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के उस्मानपुर में वन दरोगा अरुण कुमार तिवारी का आवास है। वें परिवार के साथ आजमगढ़ शादी समारोह में शामिल होने गए थे। मकान में ताला बंद था। रविवार की देर रात जब वन दरोगा अरुण वापस घर लौटे तो अंदर कमरों के ताले टूटे देख उनके होश उड़ गए। बेटे के कमरे से बहू के आभूषण समेत नगदी गायब थे। उन्होंने तत्काल मामले की सूचना पीआरवी को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की। सोमवार की सुबह जब आस पास के लोगों को घटना की जानकारी मिली तो मौके लोगों की भीड़ जुट गई। पीड़ित दरोगा ने थाने में तहरीर...