रुद्रपुर, अक्टूबर 31 -- शांतिपुरी, संवाददाता। बीते गुरुवार को वन विभाग के कोटाबाग के देचौरी रेंज अंतर्गत कल्याणपुर वन चौकी में तैनात शांतिपुरी निवासी वन दरोगा का शव विभागीय आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वन दरोगा 46 वर्षीय पूरन चंद्र आर्या पुत्र कुंदन राम आर्या शांतिपुरी नंबर तीन में रहते थे। उनके पुत्र आयुष ने बताया कि बुधवार को पापा से सामान्य बातचीत हुई थी, लेकिन अगले ही दिन सहकर्मियों का फोन आया कि आपके पापा दरवाजा नहीं खोल रहे हैं, जल्दी पहुंचिए। मौके पर पहुंचने पर वन क्षेत्राधिकारी रमेश चंद्र ध्यानी व पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया, जहां पापा बिस्तर पर मृत अवस्था में मिले। बताया कि उनका करीब छह माह पूर्व ही तराई पूर्वी वन प्रभाग डॉली रेंज, ...